प्रतिनिधि, तोरपा.
जिले में पर्यटन के विकास को बढ़ावा देने तथा पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेने के लिए उपायुक्त आर रॉनिटा ने शनिवार को तोरपा प्रखंड अंतर्गत पेरवांघाघ व पांडुपुरिंग जलप्रपात का निरीक्षण किया. इस क्रम में उपायुक्त ने दोनों स्थलों पर चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. डीसी ने योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. सर्वप्रथम उपायुक्त ने पेरवांघाघ जलप्रपात का निरीक्षण किया. उन्होंने वेलकम गेट, रेस्टोरेंट, रिसॉर्ट, बम्बू कॉटेज, चिल्ड्रेन पार्क, सीढ़ी, शौचालय, गजीबो, वॉच टावर, स्टाफ क्वार्टर व दुकान सहित अन्य निर्माणाधीन संरचनाओं का विस्तार से जायजा लिया. उन्होंने संबंधित कार्यकारी एजेंसी एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप तथा उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें. इसके बाद उपायुक्त ने पांडुपुरिंग जलप्रपात का भी जायजा लिया. उन्होंने यहां पर पर्यटकों के लिए बैठने की व्यवस्था, शौचालय व आवश्यक आधारभूत संरचनाओं के विकास कार्य के लिए कार्यपालक अभियंता (एनआरइपी) को आवश्यक निर्देश दिये. कहा कि यह सुनिश्चित करें कि किसी भी पर्यटक को स्थल भ्रमण के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो. डीसी ने वाहन पार्किंग सहित अन्य सुविधाओं को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिये.स्वच्छता रखें ख्याल :
उपायुक्त ने दोनों स्थलों पर स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर बल दिया. उन्होंने पर्यटक व स्थानीय लोग मिलकर क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने, कहीं भी कचरा नहीं फैलाने, प्लास्टिक के उपयोग से परहेज करने की अपील की. उन्होंने कहा कि स्वच्छता से पर्यटन स्थल की सुंदरता और बढ़ती है. उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से जलप्रपात में जलस्तर की स्पष्ट मार्किंग करने तथा आवश्यक स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाने के निर्देश दिये.पर्यटक मित्रों से की बात :
उपायुक्त ने स्थानीय पर्यटन प्रबंधन समिति के सदस्यों व पर्यटक मित्रों से मुलाकात की तथा उनसे आवश्यक सुझाव प्राप्त करते हुए पर्यटन विकास से जुड़े प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त आलोक कुमार, जिला खेल एवं पर्यटन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.डीसी ने पेरवांघाघ व पांडुपुरिंग जलप्रपात का किया निरीक्षण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

