15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेनू के अनुसार मध्याह्न भोजन दें : बीडीओ

खूंटी में गुरु गोष्ठी का किया गया आयोजन

प्रतिनिधि, खूंटी.

सीएम एसओई गर्ल्स खूंटी सभागार में शनिवार को बीडीओ ज्योति कुमारी और बीपीओ अजय कुमार की अध्यक्षता में गुरु गोष्ठी हुई. जिसमें बीडीओ ने सभी विद्यालय प्रभारी को मध्याह्न भोजन में किसी भी परिस्थिति में बाधा उत्पन्न नहीं होने देने का निर्देश दिया. कहा कि सभी स्कूलों में मेने के अनुसार मध्याह्न भोजन का नियमित रूप से संचालन करें. मध्याह्न भोजन की थाली में हरी सब्जियां हमेशा हो. पोषण वाटिका हरा भरा रहे. सभी विद्यालय में एक नोडल शिक्षक बनायें, जो मध्याह्न भोजन का सुचारू रूप से संचालन करेंगे. कहा कि आठ दिसंबर से रसोइया हड़ताल पर जा रहे हैं. ऐसे में एमडीएम का संचालन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करें. नियमित रूप से पाठ योजना के अनुसार पठन-पाठन सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति, पोशाक, जूता-मोजा से दो दिनों के अंदर लाभान्वित करें. सावित्री बाई फुले योजना अंतर्गत छुट गयी बालिकाओं का डाटा दो दिनों के अंदर अपडेट करें. सभी विद्यालय में एलपीजी में ही एमडीएम बनाना सुनिश्चित करें. विद्यालय के हर कक्षा में रूटीन का अनुपालन करें. साफ-सफाई रखें. बीडीओ ने शिक्षकों को अफीम की खेती से होनेवाले नुकसान से ग्रामीणों को जागरूक करने का निर्देश दिया. कहा कि व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता अभियान चलायें. तंबाकू और मादक पदार्थों के सेवन से हो रही नुकसान से बच्चों को अवगत करायें. विद्यालय के 500 मीटर के दायरे में तंबाकू व मादक पदार्थों की बिक्री पर सख्त रोक लगायें. आधार और खाता, छात्रवृत्ति, पोशाक, साइकिल प्रयास, बेसिक कार्यक्रम, पलाश कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रम का संचालन करें. स्कूल में शिक्षक और विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें. गोष्ठी में अनिता लकड़ा, विजय कुमार शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.

खूंटी में गुरु गोष्ठी का किया गया आयोजनB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel