प्रतिनिधि, खूंटी.
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर तीन बड़े हत्याएं हुई हैं. तीन दिसंबर को कर्रा प्रखंड के मुर्हू-कटमकुकु जंगल के बीच नग्न अवस्था में एक महिला का शव बरामद किया गया था. उसकी हत्या सिर कुचलकर की गयी थी. आशंका व्यक्त की जा रही थी कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर शव फेंक दिया गया. इस मामले में पुलिस के हाथ अब तक कुछ नहीं लगा है. घटना के पांच दिन गुजर जाने के बाद भी महिला की पहचान नहीं हो सकी है और न ही अपराधियों की पहचान हो सकी है. ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी अप्रैल 2025 में लोधमा के नजदीक मुरहू-कटमकुकू मुख्य सड़क के किनारे कुंबा में एक युवती का जला हुआ शव बरामद किया गया था. जिसमें पुलिस काफी मशक्कत के बाद आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार की थी. इधर मुरहू थाना क्षेत्र के इट्ठे और मेराल के बीच बुधवार को गांव निवासी सीनू पूर्ति का शव जमीन में गड़ा हुआ बरामद किया गया. पुलिस ने सिर और धड़ को अलग-अलग गड्ढे से बाहर निकाला था. इस मामले में भी पुलिस के हाथ अबत क खाली है. कुछ लोगों पर पुलिस को संदेह है. संदेह के आधार पर पुलिस छापेमारी भी कर रही है. हालांकि शनिवार देर शाम तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी. इधर गुरुवार की शाम को खूंटी थाना क्षेत्र के अस्पताल टोली के पीछे से एक आलोमुनी देवी नामक महिला का शव बरामद किया गया था. इस मामले में भी पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है. पुलिस अभी संभावित आरोपियों की पहचान कर सत्यापन करने में जुटी है. इस संबंध में एसपी मनीष टोप्पो ने कहा कि जांच को लेकर पुलिस मेहनत कर रही है. कुछ सुराग मिले हैं. जल्द ही मामले का खुलासा होगा और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

