15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर के दवा दुकानों का किया निरीक्षण

हाई कोर्ट व उपायुक्त आर रॉनिटा के निर्देश पर शनिवार को खूंटी में थोक और खुदरा दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया

प्रतिनिधि, खूंटी.

हाई कोर्ट व उपायुक्त आर रॉनिटा के निर्देश पर शनिवार को खूंटी में थोक और खुदरा दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया. खूंटी सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी और औषधि निरीक्षक रांची अरुप कुमार शाहा के नेतृत्व में शहर के चौधरी मेडिकल, कस्तूरी मेडिकल, श्री कृष्णा फार्मा, अंश एंटरप्राइजेज, शर्मा मेडिकल, कश्यप हेल्थ केयर सहित सात दवा प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान दुकानों में एच वन कैटेगरी की दवा, दूषित और नकली दवा की जांच की गयी. जांच के क्रम में दवा दुकानों का लाइसेंस, फाॅर्मासिस्ट, स्टॉक रजिस्टर की जांच की गयी. दवाओं की गुणवत्ता और स्टॉक वेरिफिकेशन किया गया. इस दौरान दवा दुकानदारों को सही दर पर दवाओं का विक्रय करने, लाइसेंस दुरुस्त रखने, अनिवार्य रूप से फाॅर्मासिस्ट की नियुक्ति करने, बिना पर्ची के दवा नहीं बेचने, गलत दवा की बिक्री नहीं करने, प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री नहीं करने का निर्देश दिया गया. उन्हें वैसे दवा जो सिर्फ डॉक्टर के पर्ची के बिक्री की जाती है, उसे बिना पर्ची के बिक्री नहीं करने के लिए कहा गया. जांच के क्रम में नकली और प्रतिबंधित दवाएं नहीं पायी गयी. एच वन की दवाएं भी सभी प्रतिष्ठानों में उपलब्ध थे. उनका स्टॉक रजिस्टर से मिलान भी सही था. इस क्रम में औषधि निरीक्षक अरूप कुमार शाहा ने कहा कि अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने दवा दुकानदारों को अपने स्टॉक रजिस्टर को अपडेट रखने को कहा. वहीं कहा कि जांच के क्रम में गड़बड़ी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. अभियान में खूंटी थाना पुलिस की टीम भी मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel