17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना में एक घायल

खूंटी : मुरहू के कुंजला में खूंटी-तोरपा पथ पर एक हाइवा व बाइक में टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक सवार ओकड़ा तोरपा निवासी अग्नेश भेंगरा व नगड़ा कर्रा निवासी प्रदीप नायक की मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना में नगड़ा कर्रा के अगस्तु होरो गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे बेहतर […]

खूंटी : मुरहू के कुंजला में खूंटी-तोरपा पथ पर एक हाइवा व बाइक में टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक सवार ओकड़ा तोरपा निवासी अग्नेश भेंगरा व नगड़ा कर्रा निवासी प्रदीप नायक की मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना में नगड़ा कर्रा के अगस्तु होरो गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे बेहतर उपचार के लिए रिम्स ले जाया गया है. जानकारी के मुताबिक उक्त तीनों व्यक्ति एक ही बाइक से नगड़ा से खूंटी आ रहे थे. तभी सामने से आ रहे एक हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद हाइवा चालक भाग निकलने में सफल रहा. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को दे दिया गया. पुलिस भाग निकले हाइवा का सुराग पाने की दिशा में जुटी है.

कर्रा. थाना क्षेत्र के मानपुर पतरा के समीप गुरुवार की दोपहर दो बजे लापुंग थाना क्षेत्र के अरमा लठदाग निवासी जीतु उरांव कि पत्नी फूलमनी देवी (45) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वह मेहमानी के लिए कर्रा के गुनगुनिया गांव आयी थी. वह गांव के एक युवक के साथ साइकिल से बस पकड़ने के लिए बिरदा जा रही थी, तभी मानपुर पतरा के पास पीछे से तेज गति से आ रही बाइक सवार ने धक्का मार दिया.सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल से महिला को रांची रिम्स ले जा रहे थे, रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. शुक्रवार को शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेज दिया गया. महिला गांव में ही सेविका थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें