Advertisement
अड़की के हेम्ब्रोम, खुदीमाड़ी व बारूहातू गांव में पत्थलगड़ी, यूसुफ पूर्ति ने कहा, देशभर में करेंगे बैंक ऑफ ग्रामसभा का विस्तार
खूंटी : खुद को भारत का मालिक घोषित करते हुए मंगलवार को अड़की प्रखंड के हेम्ब्रोम, खुदीमाड़ी व बारूहातू में पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र की धाराओं को अंकित कर पत्थलगड़ी की गयी. इसके बाद बारूहातू में सभा हुई. जिसमें पत्थलगड़ी के वर्तमान अगुवा यूसुफ पूर्ति, बलराम समद, जोन जुनास तिड़ू आदि शामिल हुए. इन्होंने तीनों गांवों […]
खूंटी : खुद को भारत का मालिक घोषित करते हुए मंगलवार को अड़की प्रखंड के हेम्ब्रोम, खुदीमाड़ी व बारूहातू में पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र की धाराओं को अंकित कर पत्थलगड़ी की गयी. इसके बाद बारूहातू में सभा हुई.
जिसमें पत्थलगड़ी के वर्तमान अगुवा यूसुफ पूर्ति, बलराम समद, जोन जुनास तिड़ू आदि शामिल हुए. इन्होंने तीनों गांवों में पत्थलगड़ी कर अड़की मुख्यालय जाकर बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद अड़की प्रखंड मुख्यालय व थाना से महज एक किमी की दूरी पर स्थित बारूहातू में सभा को संबोधित किया.
सभा के दौरान ही पत्रकारों से यूसुफ पूर्ति ने कहा कि उदबुरू गांव में बैंक ऑफ ग्रामसभा का शिलान्यास किया गया. उस पर केस कर दिया गया़ यह पूरी तरह से गलत है. पहले वे बतायें कि वर्जित और आंशिक वर्जित क्षेत्र में किस अनुमति के आधार पर बैंक खोला गया है़ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर भी हमारे बैंक में दखलंदाजी नहीं कर सकते हैं. ऐसा किया गया तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के वित्तीय ग्रांट को रोक दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि भारत सरकार लिखा एक रुपये का नोट ही हम आदिवासियों का है. इसमें स्पष्ट रूप से भारत सरकार लिखा हुआ है. दो रुपये से लेकर 2000 रुपये तक के नोट में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया लिखा रहता है़
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया इसी एक रुपये से उधार लेकर नोट छापता है. उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ ग्रामसभा का विस्तार देशभर में किया जायेगा़ जिला प्रशासन ने 1950 से पहले बने एक्ट, पैक्ट और रूल को निरस्त कर दिया है़
जिसमें सीएनटी-एसपीटी एक्ट भी शामिल है. एेसा भारत सरकार कुटुंब परिवार के हमारे दादा ने स्पष्ट कहा है कि यह देश भारत शासन अधिनियम से संचालित होगा. जिसे भी जिला प्रशासन ने निरस्त कर दिया है.
पत्थलगड़ी को लेकर दर्ज हो रही प्राथमिकी को लेकर कहा कि पुलिस केस करके खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मार रही है. केस डायरी तक बना नहीं पा रही है. जानबूझ कर केस को दबा कर रखी है. पुलिस केस डायरी कोर्ट में भेजे. निचली कोर्ट क्यों, हाइकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट भेजे. सही गलत का फैसला हो जायेगा.
परंपरागत हथियार से लैस बाइक सवार कर रहे थे गश्ती : सभा के दौरान जिला प्रशासन व पुलिस की कोई गतिविधि नजर नहीं आयी़ वहीं पत्थलगड़ी में शामिल ग्रामीण पूरी तैयारी के साथ मुस्तैद थे़ परंपरागत हथियार से लैस 100 से भी अधिक बाइक सवार खूंटी-तमाड़, अड़की-तमाड़ व अन्य पथों पर गश्ती कर रहे थे़
छह गांवों में फिर पत्थलगड़ी की योजना : जिले के छह गांवों में जल्द ही पत्थलगड़ी करने की योजना बनायी गयी है. इसके तहत 17 जून को अड़की प्रखंड के दुंदूपीड़ी, 26 जून को खूंटी के घाघरा, मदगड़ा व कुदाडीह तथा एक जुलाई को सेनेगुटू, सपारूम में पत्थलगड़ी की जायेगी. यूसुफ पूर्ति ने कहा कि इन गांवों में पत्थलगड़ी करने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके अलावा आगे भी पत्थलगड़ी की जायेगी.
उन्होंने बताया कि पूरे देश में पत्थलगड़ी की जा रही है़ तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल सभी जगह पत्थलगड़ी की जा रही है. वहां संवैधानिक रूल रेगुलेशन का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. अगर सरकार इसे रोकती है, तो सरकार देशद्रोही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement