नारायणपुर. बोरवा पंचयात अंतर्गत तेतरियाटांड़ आदिवासी टोला में बनाए गए सामुदायिक भवन का एसडीओ अनंत कुमार ने शनिवार को स्थल निरीक्षण किया. उन्होंने आसपास के लोगों से आवश्यक जानकारी भी ली. जानकारी के अनुसार तेतरियाटांड़ के आदिवासी टोला में आदिवासियों के सामुदायिक कार्य के लिए भवन का निर्माण कराया गया था. आदिवासी समाज के लोगों की यह शिकायत थी कि उक्त भवन को एक समुदाय विशेष ने अतिक्रमण कर लिया है. इसे लेकर आदिवासी समाज ने एसटी आयोग में अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर गुहार भी लगायी है. आदिवासी समाज के लोगों के अनुसार, वह स्थल आदिवासी समाज के लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि विवाह के बाद जब गांव में दुल्हन आती है तो उसका परक्षण विधि वहीं होता है. अब समुदाय विशेष के द्वारा अतिक्रमण कर दिये जाने से परेशानी हो रही है. सीओ देवराज गुप्ता ने कहा तेतरियाटांड़ गांव में निर्मित सामुदायिक भवन को दूसरे पक्ष के द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने का मामला एसटी आयोग में है. इस आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी और मेरी संयुक्त जांच हुई. जांच विभिन्न बिंदुओं पर हुई. जांच रिपोर्ट संबंधित कार्यालय को भेजा जायेगा. मौके पर अंचल निरीक्षक निरंजन मिश्रा, राजस्व कर्मचारी मिहिर सोरेन, अंचल अमीन प्रदीप मंडल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है