14.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेमंत सरकार आदिवासियों को ठग रही है : चंपाई सोरेन

बिंदापाथर. पांचमोहली हटिया मैदान में गुरुवार को सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

पांचमोहली हटिया मैदान में मना सोहराय मिलन समारोह प्रतिनिधि, बिंदापाथर. पांचमोहली हटिया मैदान में गुरुवार को सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया. आयोजन दिलीप कुमार हेंब्रम, अबिता हांसदा, अर्जुन सोरेन, सुकेंद्र टुडू, हेमसर सोरेन, रविंद्र मुर्मू की ओर से किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन उपस्थित हुए. इस अवसर पर आदिवासी समाज की ओर से पांरपरिक रीति-रिवाज से मांदर की थाप पर उनका भव्य स्वागत किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भी मांदर बजाकर सोहराय पर थिरके. चंपाई सोरेन ने आदिवासी समुदाय को सोहराय की बधाई दी. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार आदिवासियों को ठग रही है, आदिवासियों के उत्थान के लिए बनी पार्टी में आज आदिवासी उपेक्षित है. कहा कि भोले-भाले जनता को गुमराह कर अपनी राजनीतिक रोटी सेक रही है. पेसा कानून पर उन्होंने कहा कि यह लागू कर आदिवासियों के साथ खिलवाड़ किया है. झारखंड की जनता के साथ क्रूर मजाक है. घुसपैठियों के मुद्दे पर कहा कि आदिवासियों की सुरक्षा कवच कहे जाने वाले सीएनटी-एसपीटी एक्ट लागू है, फिर भी बांग्लादेशी घुसपैठिये जमीन खरीदकर रह रहे हैं, जो बिल्कुल समझ से परे है. मौके पर पूर्व मंत्री सत्यानंद झा बाटुल, सिदो-कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू, जिप सदस्य राधारानी सोरेन, मनोज गोस्वामी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel