14.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करमाटांड़ में पिस्तौल के बल पर सीएसपी संचालक से लूट, फायरिंग से मची अफरा-तफरी

विद्यासागर. करमाटांड़ थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक से बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर लूट की घटना का अंजाम दिया है.

कुरवा शमशाम घाट के समीप हुई घटना, अपराधियों ने किया फायरिंग प्रतिनिधि, विद्यासागर. करमाटांड़ थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक से बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर लूट की घटना का अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम करीब 4 बजे पिपरासोल निवासी सीएसपी संचालक नारायण पंडित, कुरवा स्टेट बैंक से लेन-देन का कार्य निबटाकर अपने सीएसपी केंद्र लौट रहे थे. इसी दौरान कुरवा शमशान घाट के पास पहले से घात लगाए बैठे तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और पिस्तौल के बल पर 20 हजार रुपये नकद तथा एक मोबाइल फोन लूट लिया. लूट की वारदात के बाद तीनों बदमाश मौके से भागने लगे, तभी आसपास में मौजूद ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए उन्हें पकड़ने का प्रयास किया. खुद को घिरता देख बदमाशों ने ग्रामीणों को डराने के उद्देश्य से पिस्तौल से फायरिंग कर दी. गोली चलने की आवाज से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी. आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलते ही करमाटांड़ थाने के सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार भोक्ता अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए. आसपास के लोगों से पूछताछ की. बगल के एक गांव के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में तीनों नकाबपोश बदमाशों को भागते हुए देखा गया है. घटना स्थल से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है. इधर पीड़ित सीएसपी संचालक नारायण पंडित ने करमाटांड़ थाने में आवेदन दिया है. मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार भोक्ता ने बताया कि घटना की जांच जारी है और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel