कुंडहित. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से घोषित परिणाम में कुंडहित निवासी डॉ सुबेन्दु पाल का चयन राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय में प्रोफेसर (ऑर्गनॉन ऑफ मेडिसिन) के पद पर हुआ है. इस उपलब्धि से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है. डॉ सुबेन्दु पाल एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनकी प्रारंभिक शिक्षा कुंडहित के सरकारी विद्यालय एवं महाविद्यालय से हुई. बाद में उन्होंने बीएचएमएस मिहिजाम से, एमडी पुणे विश्वविद्यालय से व पीएचडी श्रीगंगानगर (राजस्थान) से प्राप्त की. डॉ सुबेन्दु पाल की इस सफलता पर उनके परिजनों, ग्रामीणों एवं शुभचिंतकों ने खुशी जताते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

