26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धारूवाडीह शिव मंदिर में भक्ति जागरण किया गया प्रस्तुत

करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के तेतुलबंधा पंचायत प्रीतम नगर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में दो दिवसीय मेला का आयोजन किया गया.

विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के तेतुलबंधा पंचायत प्रीतम नगर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में दो दिवसीय मेला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पल्लवी झा ने भक्ति जागरण प्रस्तुत किया. भक्ति जागरण का शुभारंभ सारठ विधायक प्रतिनिधि राहुल कुमार सिंह ने किया. वहीं इस भजन भक्ति जागरण सह सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यासागर फाउंडेशन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए शरबत वितरण की विशेष व्यवस्था की गयी, जिसे उपस्थित लोगों ने प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया. संस्था की इस सेवा भावना की सराहना की. फाउंडेशन के अध्यक्ष संदीप मंडल ने बताया कि इस वर्ष से मंदिर प्रांगण में मेले का भी आयोजन शुरू किया गया है, जो स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना. उन्होंने कहा हमारी संस्था अभी नयी है, लेकिन फिर भी हम अपनी क्षमता के अनुसार धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में सहयोग देने का प्रयास कर रहे हैं. हमारा उद्देश्य है कि अधिक से अधिक श्रद्धालु इस मेले में भाग ले और इसे शांतिपूर्ण भाव से सफल बनायें. मंदिर समिति के सदस्यों और स्थानीय ग्रामीणों ने विद्यासागर फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की और उम्मीद जताई कि संस्था भविष्य में भी इस प्रकार के सेवा कार्यों को जारी रखेगी. सम्मेलन में आसपास के कई गांवों से श्रद्धालु पहुंचे और पूरे श्रद्धा भाव से शिव भक्ति में लीन होकर कार्यक्रम का आनंद लिया. मौके पर शिव नारायण मंडल, राम रतन मंडल, अजीत मंडल, नरेश मंडल, जुगल किशोर मंडल, पूरन मंडल, सूरज मंडल, दुर्गा मंडल, बलराम मंडल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें