दुमका : जामा प्रखंड के पलासी गांव के निकट तातलोई गरम जलकुंड में मकर संक्रांति के अवसर पर तीन दिवसीय मेले की शुरुआत मंगलवार को हुई. पहले दिन लगभग 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने कुंड में स्नान किया.
मेले में दुमका, जामा, जरमुंडी व दुमका के अलावा विभिन्न स्थानों के ग्रामीण पहुंचे. कई लोगों ने इस अवसर पर पिकनिक का आनंद भी उठाया. मेले में बच्चों ने कठघोड़वा व झूला का लुफ्त उठाया.
गरम जल कुंड रहा आकर्षण का केंद्र: भुरभुरी नदी तट पर स्थित तातलोई में तीन कुंड है. इन जलकुंडों में पानी की उष्णता अलग-अलग है. एक कुंड से प्राकृतिक रूप से खौलता हुआ गरम पानी निकलता रहता है. वही कुंड से सटे नदी का पानी हमेशा ठंडा ही रहता है.