जामताड़ा : प्रखंड मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर दूर स्थित शहरपुरा गांव अब भी विकास से अछूता है. लगभग 100 परिवारों के इस गांव में लोग सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य, लाल कार्ड, विधवा पेंशन सहित अन्य केंद्र व राज्यस्तरीय योजनाओं से महरूम है.
ग्रामीणों को पेयजल के लिए मीलों की दूरी तय करनी पड़ती है. वही गांव तक पहुंचने वाली सड़क का पक्कीकरण अब तक नहीं हो पाया है. जिस कारण बरसात के दिनों में यहां के लोगों का संपर्क अन्य गांवों से टूट जाता है.