जामताड़ा : शनिवार की सुबह 10 बजे से लापता जामताड़ा के प्रसिद्ध कपड़ा व्यवसायी नरेश सोनी शाम में घर सकुशल वापस लौट आये हैं. व्यवसायी के पुत्र ने थाने में उनके लापता होने की सूचना दी थी.
साथ ही अपहरण की भी आशंका जतायी थी. दिन भर पुलिस व परिजन श्री सोनी की खोजबीन में परेशान रहे. शाम में पुत्र ने थाने में फोन कर सूचना दी की उनके पिता घर लौट आये हैं. किसी ने उनका अपहरण नहीं किया था. श्री सोनी के घर लौटने पर परिजन काफी खुश हैं.
क्या है मामला : नरेश के साथ शनिवार सुबह दस बजे कुछ लोगों ने मारपीट व छिनतई भी की. इसके बाद वे लापता हो गये. इस संबंध में उसके पुत्र जीतू सोनी ने जामताड़ा थाने में आवेदन देकर पिता के गायब होने की सूचना दी है.
आवेदन में कहा गया है कि नरेश सोनी ने रविवार की दोपहर करीब 12 बजे घरवालों को मोबाइल पर सूचना दी कि उनके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है. इसके बाद मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया. अचानक मोबाइल बंद हो जाने से घरवाले परेशान थे.