17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान हो रहे विस्थापित, सरकार लापरवाह

कुंडहित : सिंचाई डाक बंगला में सीपीआइ बैठक भूतनाथ सोरेन की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई. बैठक में मुख्य रूप से पीके गांगुली मौजूद थे.मौके पर 21 दिसंबर को दुमका में आयोजित परिवर्तन रैली, 12 दिसंबर को सांसद घेराव में ऐतिहासिक रैली तथा 8 दिसंबर को दुमका में लोस प्रत्याशी का नाम घोषित करने व […]

कुंडहित : सिंचाई डाक बंगला में सीपीआइ बैठक भूतनाथ सोरेन की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई. बैठक में मुख्य रूप से पीके गांगुली मौजूद थे.मौके पर 21 दिसंबर को दुमका में आयोजित परिवर्तन रैली, 12 दिसंबर को सांसद घेराव में ऐतिहासिक रैली तथा 8 दिसंबर को दुमका में लोस प्रत्याशी का नाम घोषित करने व प्रमंडलीय बैठक की तैयारी पर विचार-विमर्श किया गया.

पीके गांगुली ने कहा कि महंगाई की मार से जनता त्रहिमाम है. किसानों के खेतीहर जमीन पर उद्योग लगाये जा रहे हैं. इससे बड़ी संख्या में लोग विस्थापित हो रहे हैं. जिनका पुनर्वासित नहीं कि या जा रहा है.

ऐसी सरकार को सीपीआइ पार्टी बरदाश्त नहीं करेगी. बैठक में सभी पार्टी का नवीकरण एक वर्ष के लिये किया गया तथा इस वर्ष पच्चीस फीसदी सदस्य बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया. मौके पर जिला सचिव गया प्रसाद पाल, हर प्रसाद खां, कन्हाई माल पाहाड़िया, गौतम खां, बलराम राय, कालीपद राय, बिमल कांति घोष, हुबिश्वर सोरेन, चमक हेंब्रम, शामलाल टुडू, गौर रवानी, आयेन माजी, शेख अकबर, कृष्णपद माजी, मानिक कर्मकार, सुकदेव मुमरू, सहदेव मुमरू, रत्नाकर माजी, अहिल्या माल पाहाड़िया सहित अनेकों उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें