Advertisement
सात दिन में 25 पोल बिजली की तार चोरी
सैकड़ों गांव अंधेरे में कुंडहित : कुंडहित में फिर से बिजली तार चोर सक्रिय हो गया है. पिछले एक सप्ताह में बानरनाचा फीडर एवं खजूरी फीडर में 28 पोल बिजली तार की चोरी हो चुकी है, लेकिन पुलिस हाथ पे हाथ धरे बैठी है. कुंडहित थाना के नाक के नीचे से 30 दिसंबर की रात्रि […]
सैकड़ों गांव अंधेरे में
कुंडहित : कुंडहित में फिर से बिजली तार चोर सक्रिय हो गया है. पिछले एक सप्ताह में बानरनाचा फीडर एवं खजूरी फीडर में 28 पोल बिजली तार की चोरी हो चुकी है, लेकिन पुलिस हाथ पे हाथ धरे बैठी है. कुंडहित थाना के नाक के नीचे से 30 दिसंबर की रात्रि को खजूरी फीडर के 16 पोल बिजली तार की चोरी कर ली गयी, जो थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर है. पिछले 21 दिसंबर को बानरनाचा फीडर के 9 पोल तार अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी.
कनीय अभियंता अमित भगत के लिखित आवेदन पर कुंडहित थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. कनीय अभियंता ने खजूरी फीडर में हुई चोरी का आकलन एक लाख 70 हजार रुपये बताया गया गया है. इधर बिजली तार चोरी हो जाने से कुंडहित क्षेत्र के सौ गांवों में अंधेरा छा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement