Advertisement
प्रशासन ने बंद कराया कार्यक्रम
नारायणपुर : असहिष्णुता को लेकर आयोजित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम पर जिला प्रशासन ने उस वक्त रोक लगी दी जब यह आयोजित हो रहा था. सभा स्थल को चारों ओर से घेर लिया गया और सुरक्षा को लेकर जवानों की तैनाती कर दी गयी. जानकारी के अनुसार आपसी सोहार्द्र बिगड़ने की […]
नारायणपुर : असहिष्णुता को लेकर आयोजित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम पर जिला प्रशासन ने उस वक्त रोक लगी दी जब यह आयोजित हो रहा था. सभा स्थल को चारों ओर से घेर लिया गया और सुरक्षा को लेकर जवानों की तैनाती कर दी गयी. जानकारी के अनुसार आपसी सोहार्द्र बिगड़ने की आशंका को देखते हुए सिविल एसडीओ नवीन सिन्हा ने पूरे कार्यक्रम स्थल को अपनी गिरफ्त में ले लिया. वहीं मौके पर विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि बैंगलुरु से आकर हमारे यहां के अमन-चेन बिगाड़ने वालों के मनसूबे कामयाब नहीं होंगे.
सभा के नाम में कर दी थी फेरबदल
संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी नवीन सिन्हा ने कहा कि जिला प्रशासन इस मसले पर संस्था को अनुमति देने से इंकार कर दिया था. बाद में संस्था ने इस कार्यक्रम का नाम बदलकर कुछ और रख दिया. मगर जानकारी मिलने के बाद इस पर रोक लगा दी गयी. मौके पर बीडीओ राम नारायण सिंह ने कौमी एकता को बनाये रखने की बात कही. मौके पर थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार, संस्था के अध्यक्ष मो जेनुल, फारुक अंसारी समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.
क्या है पूरा मामला
संस्था द्वारा कई स्थानों पर विवादित पोस्टर, बैनर आदि चिपकाएं गये थे. इसे मद्देनजर पुलिस द्वारा इस संस्था को इस प्रकार के कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गयी. पुलिस के अनुमति के कागजात मांगे जाने पर नहीं मिले और अंतत: प्रशासन ने इस पर रोक लगा दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement