14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक परिसर से 3.5 लाख की छिनतई

जामताड़ा : उचक्कों ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था को मुंह चिढ़ाते हुए शहर के पंजाब नेशनल बैंक के काउंटर के पास से एक व्यक्ति से 3.50 लाख रुपये की छिनतई कर ली है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शहर के व्यवसायी मिठु पोद्दार के कर्मचारी रतन सुरेखा सोमवार को दोपहर 1.45 […]

जामताड़ा : उचक्कों ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था को मुंह चिढ़ाते हुए शहर के पंजाब नेशनल बैंक के काउंटर के पास से एक व्यक्ति से 3.50 लाख रुपये की छिनतई कर ली है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शहर के व्यवसायी मिठु पोद्दार के कर्मचारी रतन सुरेखा सोमवार को दोपहर 1.45 बजे पंजाब नेशनल बैंक 3.50 लाख रुपये जमा करने पहुंचे. बैंक नियम के अनुसार वे काउंटर पर कतार में खड़े थे. इतने में एक व्यक्ति उनके पास आया और कहा, आपका पैसा नीचे गिरा हुआ है. सुरेखा जैसे ही नीचे झुके उस व्यक्ति ने उनके हाथ से रुपयों से भरा थैला लेकर रफू-चक्कर हो गया.

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस : रतन ने बताया कि उनके बैग में 3.50 लाख रुपया था. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ राजबली शर्मा पहुंचे. उनके साथ नगर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह सदलबल भी पहुंचे थे. उन्होंने मामले की पूरी जानकारी ली. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस छानबीन में जुट गयी है. शेष 13 पर

बैंक परिसर से …

हर तरफ छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है.

सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था नहीं

शहर के पंजाब नेशनल बैंक में सुरक्षा गार्ड की कोई व्यवस्था नहीं है. यदि गेट पर सुरक्षा गार्ड तैनात रहते तो सोमवार को यह घटना नहीं होती. जबकि मेनुअल में साफ कहा गया है कि बैंक में सुरक्षा गार्ड रखना बेहद जरूरी है. सोमवार को बैंक की इसी कमजोरी का लाभ उचक्के ने उठाया.

कैसा था उचक्का

पीड़ित रतन सुरेखा ने बताया कि उस उचक्के की उम्र करीब 32 साल के करीब होगी. हाफ स्वेटर पहने था. बैंक में सीसीटीवी कैमरा भी लगा है, लेकिन उसमें भी उचक्के की तसवीर साफ नहीं आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें