कुंडहित : कुंडहित के अम्बा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीणों का इलाज एएनएम करती हैै. दो एएनएम नर्स के भरोसे अम्बा पीएचसी चल रहा है. शनिवार को पीएचसी बंद देखा गया. इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्रामीणों का कैसे इलाज होता होगा. पीएचसी में न शौचालय है और न चहारदीवारी.
अम्बा को पीएचसी का दर्जा तो दे दिया गया है, लेकिन पीएचसी के मिलने वाले सुविधा से ग्रामीण वचित है. जानकारी के अनुसार पीएचसी में चिकित्सक की पदस्थापना तो हुई, लेकिन अभी तक चिकित्सा पदाधिकारी वहां तक नहीं पहुंच पाये है. वहीं एएनएम नर्स प्रींशिला किस्कू ने कहा कि शनिवार को अम्बा के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या चार में टीकाकरण है इसलिए अस्पताल को बंद कर जा रही है. यहां दो नर्स है. एक छुटटी में है और मैं टीकाकरण करने जा रही हूं. मैं ही ग्रामीणों का इलाज करती हूं.