मुरलीपहाड़ी : प्रखंड के मालवा गांव में सिदो कान्हू क्लब द्वारा आयोजित स्व छतन मुर्मू फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच तिलैया गिरिडीह बनाम लखनपुर टीम के बीच हुआ. इसमें लखनपुर टीम 1-0 से विजयी रही.
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के झामुमो सुप्रीमो सह सांसद शिबू सोरेन व विशिष्ट अतिथि विधायक विष्णु प्रसाद भैया ने उपस्थित थे. इन्होंने संयुक्त रूप से विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया.
शिबू सोरेन ने प्रतियोगिता के आयोजनकर्ता क्लब की सराहना की. वहीं विधायक विष्णु प्रसाद भैया ने कहा कि खेल में हार जीत लगा रहता है. हारने वाले टीम को अपना मनोबल नहीं खोना चाहिए. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में मौका मिले, इसके लिए खेल मंत्री से मिलकर बात रखेंगे.
मौके पर हीरालाल सोरेन, श्यामलाल हेंब्रम, इम्तियाज अंसारी, लालू अंसारी, कैलाश प्रसाद साव, प्रदीप चौधरी, प्रकाश वर्मा, आनंदलाल मरांडी, मनोरथ मरांडी, पान हांसदा, लोबेश्वर हेंब्रम, नथेनियल हेंब्रम, थाना प्रभारी एससी चौधरी, इंस्पेक्टर एसएन सिंह, बीडीओ विभूति मंडल आदि उपस्थित थे.