Advertisement
पिकनिक स्पॉटों की तलाश में जुटे युवा
उत्साह : जामताड़ा के पर्वत विहार पर काफी संख्या में लोग पिकनिक का उठाते हैं आनंद जामताड़ा : नये साल के जश्न को लेकर पिकनिक स्पॉटों की तलाश में जिले के युवा जुट गये हैं. नये साल का उत्सव मनाने के लिए लोग अपने परिवार सहित जामताड़ा के पर्वत बिहार पर आते हैं. लोग यहां […]
उत्साह : जामताड़ा के पर्वत विहार पर काफी संख्या में लोग पिकनिक का उठाते हैं आनंद
जामताड़ा : नये साल के जश्न को लेकर पिकनिक स्पॉटों की तलाश में जिले के युवा जुट गये हैं. नये साल का उत्सव मनाने के लिए लोग अपने परिवार सहित जामताड़ा के पर्वत बिहार पर आते हैं. लोग यहां के पार्क स्थल पर काफी सुकुन और शांति महसूस करते हैं और बनभोज का आनंद लेते है.
पर्वत बिहार परिसर में जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. ताकि किसी प्रकार का हुडदंग इस पार्क स्थल पर नहीं हो. बताते चले कि जामताड़ा का पर्वत बिहार अपने आप में एक अहम स्थान रखता है. लोग अपने परिवार के साथ यहां आकर पिकनिक का आनंद उठाते हैं. पर्वत बिहार की दूरी जामताड़ा बाजार से महज तीन किलोमीटर है.
इस जगह पर पूर्व में बनायी गयी कई कलाकृतियां लोगों को आकर्षित करती है. बच्चों के लिए कई प्रकार के झूले, लंबे लंबे वृक्ष, झरना आदि पर्वत बिहार की शोभा आज भी बढ़ा रहे हैं. पर्वत बिहार उचाइयों में स्थित होने के कारण इसकी महत्ता काफी बढ़ चुकी है. अब बस लोगों को इंतजार है पहली जनवरी का.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement