कुंडहित : गड़जोड़ी पंचायत में झामुमो की बैठक हुई. जिसमें नाला के पूर्व विधायक रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि झामुमो गरीबों की पार्टी है. गरीबों को हर संभव मद्द झामुमो शुरू से करती आयी है.
अलग झारखंड राज्य का निर्माण हुआ है. लेकिन बाहरी लोगों के हस्तक्षेप के कारण यहां के लोगोंको लाभ अभी तक नहीं मिल पाया है. पार्टी सुप्रीमो ने निश्चित किया है कि स्थानीय लोगों को लाभ पहुंचाने के लिये टेट पास अभ्यार्थियों को बहुत जल्द हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र बांटेंगे.
श्री महतो ने कहा कि तृतीय व चतुर्थ श्रेणी में 1932 के खतियान के आधार पर नियुक्ति की जायेगी.बैठक में तीन दर्जन गड़जोड़ी गांव के ग्रामीणों ने रवींद्रनाथ महतो के समक्ष झामुमो की सदस्यता ली.
जिसमें साहेब चक्रवर्ती, दीपक बाउरी, लखन बाउरी, चंदन चक्रवर्ती, दीपक चक्रवर्ती, राजू चक्रवर्ती, मानिक मंडल, शांतिराम मंडल, कानाई मंडल, अजरुन मंडल, समीर मंडल, संजीत चौधरी, अभिजीत चौधरी सहित अन्य शामिल है. मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष आपेश्वर हेंब्रम, सुशील सोरेन, बाबूलाल सोरेन, अधीन बाउरी, दिलीप बाउरी, गोपीनाथ मंडल आदि उपस्थित थे.