जामताड़ा : स्थानीय पटोदिया धर्मशाला में जदयू की कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष राजा पीटर उपस्थित थे. मौके पर उन्होंने कहा कि विकास क्या होती है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे देश को दिखा दिया.
उन्होंने कहा कि बिहार की तरह झरखंड को भी मॉडल राज्य जदयू बनायेगी. झारखंड में जितने भी मंत्री बने सभी अपने स्वार्थ सिद्धि में लगे रहे. किसी ने भी जनता के हित में कोई पहल नहीं किया. उन्होंने क हा कि सीएनटी एक्ट व एसपीटी एक्ट जैसे क्रांतिकारी कानून उस वक्त बनाये गये थे जब अंगरेजों की हुकूमत चल थी. किसी भी वर्ग के लिये ये कानून बाधक बनता है तो हित के लिये इसमें संसोधन होना चाहिए.
लेकिन झारखंड में इस पर भी राजनीतिक रोटी सेकी जा रही है. मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि आनेवाले समय में हमारी सरकार होगी. जिसके लिये हम सबों को मिल कर कार्य करना होगा. अपनी संगठन की मजबूती के लिये अब हमें एक जूट होकर कार्य करने की जरूरत है.
देवघर जिला उपाध्यक्ष चांदु मंडल ने झारखंड को अलग हुए करीब 13 साल हो गया. लेकिन झारखंड का विकास नहीं हुआ. जितने भी मंत्री बने सभी किसी न किसी घोटाले में फंसे. झारखंड घोटालों का राज्य बनकर रह गया है.
इस बात को यहां की जनता भी जान चुकी है. मौके पर प्रदेश महा सचिव भगवान सिंह, सुशील सिंह, कामदेव मोहली, अरुण यादव, स्वरूप यादव, नोनी गोपाल सिंह, दिलीप सोरेन, वसीद अंसारी, डोमन राय आदि उपस्थित थे.