35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घंटों लगा रहा सड़क जाम

काठीकुंड : दुमका पाकुड़ मुख्य मार्ग स्थित गुमरा नदी पर बने डायर्वसन तक पहुंचने वाली सड़क पर आए दिन वाहनों के फंसने का सिलसिला जारी है. सोमवार की शाम से कई चिप्स लदे ट्रक जाम में फंसे हैं. निर्माण करा रही कंपनी द्वारा डायर्वसन का निर्माण अच्छे से न कराने से आयेदिन ट्रक चालकों को […]

काठीकुंड : दुमका पाकुड़ मुख्य मार्ग स्थित गुमरा नदी पर बने डायर्वसन तक पहुंचने वाली सड़क पर आए दिन वाहनों के फंसने का सिलसिला जारी है. सोमवार की शाम से कई चिप्स लदे ट्रक जाम में फंसे हैं. निर्माण करा रही कंपनी द्वारा डायर्वसन का निर्माण अच्छे से कराने से आयेदिन ट्रक चालकों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता हैं.

चढा.ई पर एक हाइवा फंस जाने से पुल के दोनो ओर ट्रकों की लंबी लाइन लग गयी. जहां एक ओर गुमरा नदी से जीभी आर के जमनी स्थित क्रशर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी थी,वहीं एक ओर नदी से जीभीआर के कैंप तक गाड़ियों की कतार लगी रही. मंगलवार दोपहर 12 बजे जाम हटाया गया.

चिप्स लेकर जमुई लौट रहे ट्रक चालक रविंद्र प्रसाद ने कहा कि बार बार गाड़ियां यहां फंसती हैं. मुंगेर लौटने के क्रम में जाम में फंसे ट्रक चालक विनोद मंडल ने कहा कि लगातार वे पांचवी बार इसी डायर्वसन पर फंसे हैं. सड़क अब तक ठीक होने से काफी परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें