जनवितरण दुकान की जांच करने पहुंचे उपायुक्त
नाला : चालेपाड़ा स्थित विजय साधु की जनवितरण प्रणाली की दुकान में उपायुक्त ने शनिवार को छापेमारी की. जांच के दौरान दुकान में वृहत स्तर पर अनियमितता पायी गयी.
इस कारण उपायुक्त ने दुकान को सील करने का आदेश दिया. उपायुक्त चंद्रशेखर ने प्रखंड के भंडार कोल व डारर गांव स्थित कानु बगान डाक से संबंधित प्रक्रिया की जांच करने पहुंचे थे. इसी क्रम में उन्होंने वापसी में चालेपाड़ा स्थित विजय साधु की जनवितरण प्रणाली की दुकान के सामने पीकअप वेन डब्ल्यूबी 37 बी 6051 में लदी चावल देखकर रूक गये. इसके बाद उन्होंने दुकान की जांच की.
सूची में अंकित नहीं
जांच के क्रम में उक्त गाड़ी पर लदा 18 बोरा चावल, घर के बरामदे में रखा 56 बोरा चावल के अलावे अलग से दो कमरा में अनाजों से भरा बोरा रखा हुआ मिला. उपायुक्त के आदेश मिलते ही गोदाम को सील कर दिया गया.
ज्ञात हो कि जांच के क्रम में दुकान की अनुज्ञप्ति संख्या 1/96 जो कि विजय साधु के नाम से है. उक्त दुकान में सामग्री सूची व अन्य सूचना पट भी अंकित नहीं पाया गया. उपायुक्त के निर्देश पर दुकान की अन्य समानों की जब्ती सूची अनुमंडल पदाधिकारी व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा बनायी गयी.
जांच में दुकानदार द्वारा सहयोग नहीं करने के बारे में भी उपायुक्त ने पुष्टि की. उपायुक्त के निर्देश पर उक्त दुकानदार के पूरे घर का निरीक्षण किया. जब्त की गयी सामग्री को बीडीओ प्रशांत कुमार लायक व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दीपक कुमार सिन्हा को सौंपा गया है.
निरीक्षण व जब्ती संबंधी प्रक्रिया पुरी करने के बाद ही पता चल पायेगा कि इतनी बड़ी मात्र में यहां अनाज क्यों रखा गया था.
अखिलेश प्रसाद सिन्हा
अनुमंडल पदाधिकारी