नाला : थाना क्षेत्र के किस्टोपुर गांव में पेड़ से लटकती एक युवक व एक विवाहिता का शव बरामद किया गया है. दोनों एक ही परिवार के हैं और रिश्ते में दादी पोता हैं. युवक का नाम पिंटू बाउरी 20 वर्ष और विवाहिता का नाम मंगली बाउरी 25 वर्ष बताया जाता है.
फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया है. दोनों ने एक ही साड़ी के दो फंदे तैयार कर आत्महत्या की है. पुलिस ने बताया कि गांव के चौकीदार ने घटना की सूचना दी थी. गांव पहुंच कर शवों को पेड़ से उतारा गया. बताया जाता है कि विवाहिता मंगली की शादी आठ माह पूर्व पिंटु बाउरी के चचेरे दादा 45 वर्षीय साधु बाउरी के साथ हुई थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.