मुरलीपहाड़ी : नारायणपुर के प्रदीप कुमार मंडल एवं राजकुमार मंडल ने जेइइ के मुख्य प्रवेश परीक्षा में टॉप की श्रेणी में अपनी जगह पक्की कर ली है. जिस कारण नारायणपुर के लोगों सहित परिवार वालों में इसकी खुशी देखी गयी.
Advertisement
जेइइ प्रवेश परीक्षा में टॉप की श्रेणी में प्रदीप एवं राजकुमार
मुरलीपहाड़ी : नारायणपुर के प्रदीप कुमार मंडल एवं राजकुमार मंडल ने जेइइ के मुख्य प्रवेश परीक्षा में टॉप की श्रेणी में अपनी जगह पक्की कर ली है. जिस कारण नारायणपुर के लोगों सहित परिवार वालों में इसकी खुशी देखी गयी. परिवार वालों के द्वारा आसपास के लोगों को मिठाई खिलाकर पटाखे भी छोड़ डाले. प्रदीप […]
परिवार वालों के द्वारा आसपास के लोगों को मिठाई खिलाकर पटाखे भी छोड़ डाले. प्रदीप मंडल के पिता राजू मंडल जो भेरायटी की दुकान चलाते हैं. वहीं राजकुमार मंडल के पिता हार्डवेयर की दुकान चला रहे हैं. इनके इस प्रवेश परीक्षा के पास करने से इनके परिवार वालों में एक उम्मीद की किरण दिखाई दे रहा है.
मुरलीपहाड़ी : मैट्रिक परीक्षा के परिणाम आने के बाद नारायणपुर हाई स्कूल की रीता कुमारी ने टॉप 40 में अपनी जगह बनायी है. जिसे उसके परिवार में खुशी की लहर देखी जा रही है. रीता के पिता नारायणपुर निवासी सुकदेव मंडल किराना दुकानदार है एवं उसकी माता गृहणी है.
नारायणपुर उच्च विद्यालय में यह पहली लड़की है जिसने 84.6 प्रतिशत अंक लाया है. रीता की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर नारायणपुर में हुई थी और फिर मध्य विद्यालय नारायणपुर से उत्तीर्ण कर राजकीय उच्च विद्यालय में पढ़ाई कर रही. वहीं नारायणपुर के चैनपुर विद्यालय की एक छात्र पुजा कुमारी भी टॉप 40 में आयी है. जिस कारण इन दोनों के परिवार वालों में खुशी देखी गयी.
कुंडहित : सिंह वाहिनी प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र अनंत कुमार मिश्र के इंटर साइस में जिला टॉपर बनने से परिवार में खुशी का माहौल है. अनंत बताते हैं कि वे आइआइटी इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहता है. बेटे की इस सफलता पर पिता सुशांत कुमार मिश्र, माता देवकी रानी मिश्र ने पड़ोस में मिठाई बांटी. अनंत कुमार के जिला टॉपर बनने से मुख्यालय के बाघाशोला गांव में खुशी का माहौल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement