प्रतिनिधि, नालासरकार स्वच्छ भारत अभियान चला रही है लेकिन गोपालपुर के मोचीपाड़ा में इस अभियान का कोई असर नहीं है. यहां के लोग कचरों के ढेर पर बसे हैं. लोग कई बीमारियों से भी पीडि़त हो रहे हैं. लेकिन ना तो पदाधिकारी की नजर इधर जाती है और ना ही जनप्रतिनिधियों की. भले ही स्वच्छता संबंधी कई कार्यक्रम चलाये जाते हों, लेकिन यह गंदगी इसका मुंह चिढ़ाती हैं. मुख्य मार्ग के किनारे बसे कई घरों तथा होटल का गंदा पानी जमा होकर इन हरिजनों के घर के समीप जमा हो जाता है. इसके कारण मक्खी-मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि उनकी समस्याओं का निदान नहीं किया गया तो जल्द ही वे इसकी आवाज जिला मुख्यालय में जोरदार तरीके से उठायेंगे. ताकि बच्चों के भविष्य को इसके खतरे से उबारा जा सके. ग्रामीण सनत रविदास, परिमल रविदास, मिहिर रविदास, कालो रविदास, नारायण रविदास, माला रविदास, आलोक कुमार, मिठु देवी, बंदना रविदास, किष्टो रविदास, सुकुमार दास, मोती रविदास आदि सबों ने प्रशासन से स्थल निरीक्षण कर गंदापानी को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है.———————————फोटो: 18 जाम 16विरोध करते हरिजन लोग.
BREAKING NEWS
कूड़े कचड़े का अंबार है गोपालपुर मोचीपाड़ा
प्रतिनिधि, नालासरकार स्वच्छ भारत अभियान चला रही है लेकिन गोपालपुर के मोचीपाड़ा में इस अभियान का कोई असर नहीं है. यहां के लोग कचरों के ढेर पर बसे हैं. लोग कई बीमारियों से भी पीडि़त हो रहे हैं. लेकिन ना तो पदाधिकारी की नजर इधर जाती है और ना ही जनप्रतिनिधियों की. भले ही स्वच्छता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement