जामताड़ा : जामताड़ा अनुमंडल कार्यालय के समक्ष सोमवार को विश्व हिंदु परिषद द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया. धरने में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदु परिषद के विभाग प्रमुख प्रशांत कुमार उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन सुकुमार सख्रेल ने किया. मौके पर विश्व हिंदु परिषद के जिला मंत्री सोनू सिंह ने कहा कि संतों का जो अपमान हुआ है वह काफी निंदनीय है. किसी भी सूरत में संतो का अपमान नहीं सहेंगे. जिला प्रचार प्रमुख शैलेंद्र शेखर ने कहा कि आयोध्या में चौरासी कौसी परिक्रमा करने के लिये यूपी सरकार द्वारा लगाया गया रोक गलत है.
बजरंग दल के अनुप राय ने कहा कि मलायम सरकार को चेतावनी देता हूं कि अगर यही रवैया रहा तो याचना की आवश्यकता नहीं. रण की आवश्यकता है. बजरंग दल यह घोषणा करता है कि संघर्ष महाभीषण होगा. तरूण गुप्ता ने कहा कि हिंदुओं के धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करना बंद हो. आस्थाओं पर तुष्टीकरण की राजनीति बंद करें. मौके पर रामानंद सिंह, विष्णु प्रसाद, प्रदीप कुमार, वीरेंद्र कुमार, भरत कुमार, डॉ जय कुमार, पप्पु मंडल, अनुप पांडे, संजय कुमार, महाबीर सरावंगी, तथा विश्व हिंदु परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.