बिजली समस्या को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष ने की बैठक
जामताड़ा : जिले में घोर बिजली संकट को लेकर अब लोग उग्र रुख अख्तियार करने की रणनीति बना रहे हैं. शुक्रवार को इस बाबत नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल की अध्यक्षता जन संघर्ष मंच की एक बैठक हुई.
बैठक में श्री मंडल ने कहा कि 48 घंटे के अंदर यदि बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं किया जाता है तो सड़क जाम व धरना प्रदर्शन किया जायेगा. साथ ही पदाधिकारियों का घेराव किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इससे आम आदमी को तकलीफ तो होती है, साथ ही व्यापारी वर्ग के लोगों को लाखों के घाटे का भी सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि यदि बात नहीं बनी तो विद्युत विभाग के कार्यालय में ताला जड़ दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि इस बैठक के माध्यम से विभाग को आगाह किया जाता है कि वो समय रहते बिजली की समस्या से लोगों को निजात दिला दे. बैठक में पशुपति देव, घनश्याम रजक, मोहम्मद अली, शिबू मंडल, प्रह्वाद मंडल, सागर भुई, महेश मंडल, त्रिलोकी प्रसाद, राजीव पाल, राजा घोष अलावे अन्य लोग उपस्थित थे.