ग्रामीणों ने कच्ची सड़क के नुकसान का दिया हवालापुलिस कह रही चंदा उगाही की बातसमझाने-बुझाने के बाद डंपर ग्रामीणों ने छोड़ाफोटो : 28 जाम 05 कानगोई ग्रामीण, 06 सड़क पर रोके गए हाईवाप्रतिनिधि, मिहिजाम सीमा से सटे चितालडंगााल से कानगोई गांव होते हुए पश्चिम बंगाल के आसनसोल स्थित धधका ले जा रहे कई हाइवा डंपरों को ग्रामीणों ने रोक दिया. लोगों का आरोप है कि क्षेत्र के कुछ असामाजिक तत्वों की मिलीभगत से अवैध तरीके से कचरा ढोया जा रहा है. जिससे कच्ची सड़क भी क्षतिग्रस्त हो रही है. डंपरों पर निकट के फैक्ट्रियों से निकलने वाले ठोस कैमिकल्स कचरा लाद कर ले जाया जा रहा है. रोजाना करीब 30 डंपरों से कचरा ढोया जा रहा है. बताया जा रहा है कि धधका के निकट नेशनल हाईवे चौड़ीकरण में कचरों को खपाया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि ठोस कचरों को अवैध रूप से स्थानीय ठेकेदारों द्वारा ढुलाया जा रहा है. डंपर रोके जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हल्का बल प्रयोग कर हाइवा को रवाना किया. मामले को लेकर थाना प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर का कहना है कि कुछ युवक वाहन रोक चंदा उगाही कर रहे थे. जिन्हें रोका गया है. ठोस कचरा ले जाना वैध है या अवैध ये जांच का विषय है. जांच की जा रही है.
ठोस कैमिकल्स कचरा ले जा रहे हाइवा को ग्रामीणों ने रोका
ग्रामीणों ने कच्ची सड़क के नुकसान का दिया हवालापुलिस कह रही चंदा उगाही की बातसमझाने-बुझाने के बाद डंपर ग्रामीणों ने छोड़ाफोटो : 28 जाम 05 कानगोई ग्रामीण, 06 सड़क पर रोके गए हाईवाप्रतिनिधि, मिहिजाम सीमा से सटे चितालडंगााल से कानगोई गांव होते हुए पश्चिम बंगाल के आसनसोल स्थित धधका ले जा रहे कई हाइवा डंपरों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement