जामताड़ा : खबर है कि नाला में कोयला का अवैध खनन फिर से शुरू हो गया है. कुछ दिनों पहले जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा नाला के कुछ स्थानों पर इसीएल के बंद खदानों से हो रहे अवैध खनन को बंद करने के लिए खदानों को भरा गया था. एक दिन बुलडोजर भी चलवाया गया. लेकिन इसके बाद ही प्रशासन फिर से शांत हो गयी. एक दिन में एक-दो खदान ही भरे जा सके.
जबकि यहां पर करीब एक हजार ऐसे खदान हैं जिससे माफिया कोयला निकालने का काम करते थे. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद माफिया ट्रकों से कोयला ले जाना तो बंद कर दिया. अब वे बैलगाड़ी व भैंसागाड़ी का सहारा ले रहे हैं. हाल के दिनों में विभिन्न जगहों से समय समय पर कोयला जब्त होना भी इस बात की गवाही देती है. लेकिन पुलिस हमेशा अपना पल्ला झाड़ लेती है.