प्रतिनिधि, मिहिजामआईएचएसडीपी योजना में परत दर परत छन कर सामने आ रही जानकारी से यह स्पष्ट हो रहा है कि आवास आवाटंन के लिए सम्बंधित जिम्मेदार लोगो ने नियमो को पूरी तरह ताक पर रखकर काम किए. नगर पंचायत के वार्ड संख्या 6 में और वार्ड संख्या 8 की जांच का जिम्मा अपर समाहर्ता जामताड़ा को सौंपा गया था. जांच रिर्पोट में अधिकारी ने कहा है कि कई लाभूको का प्लॉट संख्या गड़बड़ है. कई लाभूकों का पूर्व से ईंट का मकान है. जमीन का म्यूटेशन किसी और के नाम से है. चयनित स्थल को बदल कर आवास का निर्माण किया गया. लाभुको ने जमीन के कागजात उपलब्ध कराये उसमे कई खामियां है. कनीय अभियंता द्वारा तकनिकी पर्यवेक्षण नहीं कराया गया न ही भुगतान के लिए आदेश ही लिये गये. लाभूक के अंगुठे के निशान को पदाधिकारी द्वारा सत्यापित नहीं किया गया. कई भुगतान भाग में लाभुक का के अंगूठे के निशान या प्राप्ति हस्ताक्षर नहीं है. बीपीएल कार्ड में कई गड़बडि़यां है. भवन निर्माण के लिए नक्शा पास नहीं कराया गया. कई भवन का पूर्ण कार्य नहीं हुआ है. भवन में शौचालय तक नहीं बने हैं. कई भवन पुराने नीव पर ही बना डाले गये. कई लाभूकों की पात्रता बीपीएल लायक नहीं है. पारिवारिक संबंध प्रमाण पत्र के अलावे निर्धनता का कोई वैध प्रमाण पत्र संलग्न नहीं है और न ही जाति प्रमाण पत्र संगलग्न करया गया है.
BREAKING NEWS
नियमों को ताखपररख कर किया गया काम
प्रतिनिधि, मिहिजामआईएचएसडीपी योजना में परत दर परत छन कर सामने आ रही जानकारी से यह स्पष्ट हो रहा है कि आवास आवाटंन के लिए सम्बंधित जिम्मेदार लोगो ने नियमो को पूरी तरह ताक पर रखकर काम किए. नगर पंचायत के वार्ड संख्या 6 में और वार्ड संख्या 8 की जांच का जिम्मा अपर समाहर्ता जामताड़ा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement