नाला: डीसी के निर्देश पर बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने रविवार को पकुडि़या पंचायत के बेहराकुड़ी गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 105 का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि कीर्तन माजी न केंद्र के नियमित संचालन नहीं होने की शिकायत उपायुक्त से की गयी थी. इसी शिकायत पर केंद्र की जांच की जा रही है. श्री जायसवाल ने इस बारे में ग्रामीणों से पूछताछ की और कहा कि केंद्र नियमित खुलता है . पोषाहार वितरण भी समय पर किया जा रहा है.
केंद्र में कुल 36 बच्चे नामांकित है,किन उपस्थिति कम थी. कंेद्र के 5-6 बच्चे मध्य विद्यालय बेहराकुड़ी में भी पढ़ते हैं. रिपोर्ट डीसी को भेजी जायेगी. वहीं सेविका ने कहा कि शिकायत कर्ता केंद्र संचालन में बाधा उत्पन्न करता है. केंद्र के समीप चापाकल की साफ -सफाई एवं सुव्यवस्थित ढंग से प्रयोग नहीं किया जाता है. इस अवसर पर जीपीएस अनिल कुमार, सेविका भारती मंडल, क नीय अभियंता एचएन शर्मा, पंचायत सचिव विश्वजीत दुबे आदि थे.