बजट में उद्योगों को बढ़ावा दिया जायेगा. जिससे बेरोजगारी कम होगी.उर्मिला नारनोलिया.बजट बहुल ही संतुलित है. बजट में उच्च आय वालों को सब्सिडी से अलग करने की बात बहुत ही अच्छी है. उन्होंने कहा सब्सिडी गरीबों को मिलना चाहिये.मीरा नारनोलिया.सर्विस टेक्स में बढ़ोत्तरी नहीं होना चाहिये था. इससे अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा.मंजु नारनोलियाआम बजट संतुलित है लेकिन इसमें सुधार की जरूरत है.मीना अलससरिया.आम लोगों के हित को देखते हुए बजट को पेश किया गया.अंजू अग्रवाल इस बजट में अल्पसंख्यक के बारे में सोचा गया है. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक युवाओं के लिये मंजिला योजना के तहत तीन हजार 738 करोड का आवंटन दिया गया है. इसे उम्मीद है कि हमलोगों को राहत मिलेगा.फिरोज खान.आम बजट में आम लोगों को कोई राहत नहीं मिलेगा. गोपाल यादवइस बजट में कॉरपोरेट जगत को देखा गया है.इस्माइल मियां.इस बजट से आम लोगों का बजट बिगड़ जायेगा. सर्विस टेक्स 12.36 प्रतिशत से बढाकर 14 प्रतिशत कर दिया गया है. इसका असर आम लोगों पर पड़ेगा.रोबिन महतो फोटो: 28 जाम 20,22,23,24,25,26,27,28,29,30,31,32
जामताड़ा बजट प्रतिक्रिया
बजट में उद्योगों को बढ़ावा दिया जायेगा. जिससे बेरोजगारी कम होगी.उर्मिला नारनोलिया.बजट बहुल ही संतुलित है. बजट में उच्च आय वालों को सब्सिडी से अलग करने की बात बहुत ही अच्छी है. उन्होंने कहा सब्सिडी गरीबों को मिलना चाहिये.मीरा नारनोलिया.सर्विस टेक्स में बढ़ोत्तरी नहीं होना चाहिये था. इससे अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा.मंजु नारनोलियाआम बजट संतुलित है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement