कुंडहित: झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ की बैठक डाकबंगला मैदान में वरिष्ठ पारा शिक्षक दुलाल माजी क ी अध्यक्षता में शनिवार को हुई. बैठक में 12 सीआरसी का पुनर्गठन किया गया.
प्रत्येक सीआरपी से अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष का चयन किया गया. जिसमें सीआरसी छोलाबेडि़या के अध्यक्ष मनोरंजन सिंह, सुचिव प्रेमचरण माजी, काध्यक्ष रूपलाल हांसदा, सीआरसी पुतुलबोना के अध्यक्ष उत्पल चक्रवर्ती, सचिव मितन रविदास, कोषाध्यक्ष प्रवील मंडल, सीआरसी बागडेहरी में अध्यक्ष दुलाल चंद्र माजी, सचिव दुलाल हांसदास, कोषाध्यक्ष संदीप चौधरी, सीआरसी कुंडहित में अध्यक्ष मुक्तिपद घोष, सचिव सुकदेव गोराई, कोषाध्यक्ष रविलाल हेम्ब्रम, आम्बा के अध्यक्ष सुभाष लायक, सचिव सुभाष घोष, कोषाध्यक्ष बासुदेव मंडल, जोडबाहिंगा में अध्यक्ष मिलन रवानी, सचिव देवीश्वर हेम्ब्रम, कोषाध्यक्ष शांति राम मुर्मू, गडजोडी के अध्यक्ष रमेश मरांडी, सचिव प्रधान हेंब्रम, कोषाध्यक्ष जयदेव रविदास को बनाया गया. पारा शिक्षकों के मानदेय का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है.
जिसके चलते पारा शिक्षकों के समक्ष भुखमरी क ी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पारा शिक्षकों के मानदेय भुगतान हो लेकर बीइइओ बिल्कुल गंभीर नहीं है. बीइइओ का यह रवैया तो पारा शिक्षक उग्र आंदोलन करने का बाध्य हो जायेगा. मौके पर दामोदर घोष, चंद्र सिंह, लालमोहन मंडल, रूपलाल हांसदा, देवकुमार सिंह, जयदेव दास, रमेश मरांडी, आशिष चक्रवर्ती, विश्वनाथ मंडल, मिलन रवानी, दुलाल चंद्र माजी, उत्पल चक्रवर्ती, बिना मुर्मू सहित कई पारा शिक्षक मौजूद थे.