14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके… अखिल भारतीय संताली शिक्षा परिषद की बैठक

फोटो: 27 जाम 06 बैठक में उपस्थित सदस्य नाला . उच्च विद्यालय के आदिवासी कल्याण छात्रावास में अखिल भारतीय संताली शिक्षा परिषद के बैनर तले एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता धर्मेंजय हेंब्रम ने की. इस दौरान संताली भाषा ऑल चिकी को संवैधानिक मान्यता मिलने के बावजूद झारखंड सरकार द्वारा नकारने पर चर्चा की गयी. […]

फोटो: 27 जाम 06 बैठक में उपस्थित सदस्य नाला . उच्च विद्यालय के आदिवासी कल्याण छात्रावास में अखिल भारतीय संताली शिक्षा परिषद के बैनर तले एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता धर्मेंजय हेंब्रम ने की. इस दौरान संताली भाषा ऑल चिकी को संवैधानिक मान्यता मिलने के बावजूद झारखंड सरकार द्वारा नकारने पर चर्चा की गयी. साथ ही आदिवासी के हासा-भाषा, धर्म एवं सांस्कृतिक पर विचार-विमर्श किया गया. संघ के राजीव हेंब्रम ने कहा कि खेद प्रकट करते हुए कहा कि संताली विषयों में पढ़ाई नहीं होने के बावजूद जेएसी द्वारा इस विषय की परीक्षा ली जा रही है. जबकि संताली के शिक्षकों की बहाली नहीं हुई. संताली छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय संताली परिषद ने संताली शिक्षक बहाली की मांग की है. मौके पर राजीव हेंब्रम, सुकलाल हांसदा, सुकदेव हेंब्रम, शिवशंकर हांसदा, वकील बेसरा, विश्वनाथ मरांडी, संदीप मुर्मू, हीरालाल हेंब्रम, बबलू टुडू, दयाल सोरेन, सोमाय सोरेन, राजेश मुर्मू, शिवलाल हांसदा, चंद्रदेव टुडू, काजल किस्कू, आवन किस्कू, विष्णु मुर्मू आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें