नशा कर यात्रा करने वालों को पकड़ेंप्रतिनिधि, मिहिजामधनबाद रेलमंडल के रेल पुलिस उपाधीक्षक विनोद कुमार महतो ने शुक्रवार को चित्तरंजन रेलवे स्टेशन परिसर स्थित रेल पीपी का निरीक्षण किया. पीपी प्रभारी से अपराध संबंधी विभिन्न मसलों की जानकारी ली. उपाधीक्षक ने रेल पीपी प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद को ट्रेनों की महिला बॉगियों में पुरुषों के प्रवेश पर रोक लगाने की निर्देश दिया. साथ ही प्लेटफॉर्म पर या ट्रेनों में नशा कर यात्रा करने वालों पर भी प्रतिबंध लगाने की हिदायत दी. कहा : चित्तरंजन रेल पीपी में हाजत का अभाव है इसके लिये रेलवे को सूचित किया जायेगा.उन्होंने कहा कि ट्रेनों व प्लेटफॉर्म पर अन्यथा विचरण करने वाले गरीब बच्चों के लिये उचित रख रखाव की व्यवस्था करने की मांग उच्चाधिकारियों से की जाती रही है ताकि अपराध पर अंकुश लग सके. शहरी क्षेत्र और रेलवे के अपराधी में भिन्नता है. ये ऐसे नशे के आदि होते है कि खाना पीना और भूख लगना तो दूर किसी भी तरीके से अपराध के बारे में इनका मुंह खुलवा पाना मुश्किल हेाता है. उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में गांधीधाम एक्एक्सप्रेस में लूट के सिलसिले में पकड़े गये. आरोपियों में ऐसे ही नशे के लत वाले शामिल हैं जो चिपकने वाले पदार्थ आदि से नशा करते हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जसीडीह लाहाबान रेल खंड के बीच भी अब हथियार बंद जवानों को ट्रेनों के स्कॉट में लगाया जा रहा है. सबसे ज्यादा दिक्कत दूसरे राज्यों से सहयोग नहीं मिलने पर होता है. इनमें सबसे अब्बल पश्चिम बंगाल है. जहां न मामला दर्ज किया जाता है और न छानबीन में वहां की पुलिस मदद करती है.
BREAKING NEWS
रेल पीपी ने किया निरीक्षण, कहा
नशा कर यात्रा करने वालों को पकड़ेंप्रतिनिधि, मिहिजामधनबाद रेलमंडल के रेल पुलिस उपाधीक्षक विनोद कुमार महतो ने शुक्रवार को चित्तरंजन रेलवे स्टेशन परिसर स्थित रेल पीपी का निरीक्षण किया. पीपी प्रभारी से अपराध संबंधी विभिन्न मसलों की जानकारी ली. उपाधीक्षक ने रेल पीपी प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद को ट्रेनों की महिला बॉगियों में पुरुषों के प्रवेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement