फोटो : 26 जाम 08,09,10मिहिजाम . शहर के स्टेशन रोड स्थित प्राइवेट बैंक सेंट्रल बैंक स्टाफ बचत एवं साख स्वावलंबी को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड की जांच को लेकर गुरुवार को सहयोग समितियां संताल परगना प्रमंडल दुमका के संयुक्त निबंधक सुनील कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे. लेकिन उक्त सोसाइटी का कार्यालय बंद पाया गया. जांच अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि शिकायत मिली थी कि नलिन विलोचन उर्फ अरुण कुमार सिंह नामक व्यक्ति द्वारा एक निजी बैंक चलाया जा रहा है. जिसमें मनमाने तरीके से लोगों से उगाही की जा रही है. बैंक का एक शाखा जामताड़ा में भी है.नियमों की उड़ायी धज्जियां : शिकायत में इस बात का भी उल्लेख है कि सभी नियमों को ताक पर रख कर यह संस्था चलायी जा रही है. शिकायत मिलने के बाद जांच से संबंधित नोटिस इस बैंक को भी भेजा गया था. लेकिन बैंक कार्यालय बंद रहने के कारण नोटिस नहीं दिया जा सका.मुख्य दरवाजे पर चसपा था नोटिस: जब टीम जांच के लिए संस्था कार्यालय में पहुंची तो कार्यालय के मुख्य दरवाजे पर एक नोटिस चसपा पाया गया. नोटिस पर लिखा था कि सचिव के बाहर रहने के कारण 26 फरवरी को कार्यालय बंद रहेगा अगले दिन 27 फरवरी को कार्यालय खुलेगा. नोटिस 26 फरवरी को ही जारी किया गया है.क्या कहा निबंधक ने: निबंधक सुनील कुमार ने बताया कि आगे की कार्रवाई जांच के बाद ही की जायेगी. जांच टीम में जामताड़ा निबंधक अजय कुमार भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
ओके.. लीड:::: जांच करने पहुंची टीम लौटी खाली हाथ
फोटो : 26 जाम 08,09,10मिहिजाम . शहर के स्टेशन रोड स्थित प्राइवेट बैंक सेंट्रल बैंक स्टाफ बचत एवं साख स्वावलंबी को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड की जांच को लेकर गुरुवार को सहयोग समितियां संताल परगना प्रमंडल दुमका के संयुक्त निबंधक सुनील कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे. लेकिन उक्त सोसाइटी का कार्यालय बंद पाया गया. जांच अधिकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement