जामताड़ा : शहर में लगातार कई चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर रामकिशोर ठाकुर को पुलिस ने धर दबोचा है. थाना प्रभारी बीडी चौधरी ने बताया कि इसे स्थानीय गांधी मैदान से पकड़ा गया था. उसके बाद पूछताछ के दौरान उसने बताया की शहर के कई घरों में और दुकानों में चोरी की घटना को इसी ने अंजाम दिया है.
यह जमुआटांड का रहने वाला थाना पिड़टांड, जिला गिरिडीह का रहने वाला है. ज्यादातर खाली घरों को वह टारगेट बनाता है. कुछ दिन पहले राजबाड़ी स्थित अली मोबाइल दुकान में भी इसी ने चोरी की थी. इसके पास से दुकान का मोबाइल नोकिया बरामद किया गया. साथ ही एक इनवर्टर और दो बैटरी भी बरामद किया गया है.
श्री चौधरी ने बताया कि इसका एक साथी मो जसीम को जामताड़ा पुलिस और गिरिडीह पुलिस की संयुक्त छापामारी में गिरिडीह में गिरफ्तार किया गया है. उसे जल्द ही रिमांड में लेकर उससे पूछताछ किया जायेगा.
अभियुक्त ने अपने साथी का नाम भी बताया है. उसके साथ में असलम, सलीम और कई साथी के साथ मिल कर ये घटना को अंजाम देता था. इन सभी चोरी का सामान वो गिरिडीह में बेचने का काम करता था. यहां से ट्रेन से गिरिडीह ले जाता था. अब तक शहर में उसने सात चोरी की घटना को अंजाम दिया है.