7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद को लेकर बाजार में चहल-पहल

जामताड़ा : जिले में ईद को लेकर बाजारों में चहल–पहल बढ़ गयी है. बाजारों में भीड़ थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इर्द को लेकर बच्चें, युवा व बुजुर्ग सभी उत्साहित है. जिले के जामताड़ा, नराययणपुर, करमाटांड़, मिहिजाम, नाला, कुंडहित आदि क्षेत्रों के बाजारों में खरीदारी के लिये लोगों की भीड़ लगी हुयी […]

जामताड़ा : जिले में ईद को लेकर बाजारों में चहलपहल बढ़ गयी है. बाजारों में भीड़ थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इर्द को लेकर बच्चें, युवा बुजुर्ग सभी उत्साहित है. जिले के जामताड़ा, नराययणपुर, करमाटांड़, मिहिजाम, नाला, कुंडहित आदि क्षेत्रों के बाजारों में खरीदारी के लिये लोगों की भीड़ लगी हुयी है.

खास कर कपड़ों की दुकानों पर अधिक भीड़ देखी जा रही है. दुकानदार खरीदारों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिये दस से बीस प्रतिशत की छुट दे रहे है. दुकानों में गरीब से लेकर अमीरों के रेंज के कपड़े दुकानों में मौजूद है. बाजारों में कई तरह के लक्षा बिक रहें है.

जमताड़ा शहर के सुभाष चौक में लक्षा, टोपी रूमाल के दुकानों को आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया है. वहीं लक्षा दुकानदारों ने बताया कि कोलकाता और आसनसोल से ईद के लिये लक्षा मंगाया गया है. प्रत्येक वर्ष कई ट्रक लक्षा मंगाया जाता है. कई वेराइटी के लक्षा बाजारों में मौजूद है. इतर एवं टोपी की भी दुकानें काफी अच्छे ढ़ंग से सजा हुआ है. ईदगाह में नमाज अदा करने के लिये साफ सफाई शुरू कर दी गयी है.

साथ ही ईदगाह को अकर्षक ढ़ंग से सजाया जा रहा है. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में ईद को लेकर काफी उमंग खुशी का माहौल है. जामताड़ा शहर के न्यु टाउन, पाकडीह, नाराडीह, मियांडीह, मोहडा, बेवा, श्यामपुर, चेंगायडीह, सहित आदि गांवों में ईद के नमाज आदा करने के लिये ईदगाह को फुल लाइट से सजाया जा रहा है.

जामताड़ा प्रखंड के सबसे अधिक जनसंख्या वाला गांव चेगायड़ी है. यहां पर ईद के नमाज अदा करने के लिये हजारों लोग आते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें