रेलवे की परीक्षा देने चेन्नई गया थाचेन्नई में 9 नवंबर हो गया था नशाखुरानी गिरोह का शिकारअस्पताल से नर्स ने दी घरवालों को मामले की जानकारीफोटो : जाम 15 अपने परिजनों के साथ लापता राकेशप्रतिनिधि, मिहिजामरेलवे की परीक्षा देने अपने कई दोस्तों के साथ चेन्नई गया लापता राकेश अपने निवास स्थान कानगोई लौट आया. परीक्षा देने के बाद राकेश 9 नवंबर को चेन्नई रेलवे स्टेशन से लापता हो गया था. जबकि उसके साथ गये सभी मि़त्र लौट आये थे. उसके परिजन उसकी काफी खोजबीन कर रहे थे. राकेश चेन्नई में नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो गया था.राकेश के पिता श्री राम ने बताया कि 29 जनवरी को चेन्नई के सरकारी अस्पताल से एक नर्स ने राकेश के अस्पताल में भरती रहने की सूचना दी. जिसके बाद यहां से राकेश के परिजन चेन्नई के लिए रवाना हुए और राकेश को साथ लेकर लौटे. राकेश के पिता को चेन्नई में डॉक्टरों ने बताया कि राकेश पुलिस को बेहोशी की हालत में मिला था. जिसे पुलिस ने अस्पताल में भरती कराया. उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी. दरअसल वह नशाखुरानी गिरोह का शिकार हुआ था. जब उसकी हालत में सुधार हुआ तब उसने अपने घर का पता बताया. जिसके बाद घरवालों को इसकी सूचना मिली.
चेन्नई से लापता राकेश अपने घर लौटा
रेलवे की परीक्षा देने चेन्नई गया थाचेन्नई में 9 नवंबर हो गया था नशाखुरानी गिरोह का शिकारअस्पताल से नर्स ने दी घरवालों को मामले की जानकारीफोटो : जाम 15 अपने परिजनों के साथ लापता राकेशप्रतिनिधि, मिहिजामरेलवे की परीक्षा देने अपने कई दोस्तों के साथ चेन्नई गया लापता राकेश अपने निवास स्थान कानगोई लौट आया. परीक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement