भाग कर शादी करने के फिराक में थे प्रेमी-प्रेमिकागश्ती के दौरान संदिग्ध देख दोनों को लाया गया थानाजहां दोनों पक्षों के रजामंदी के बाद रचाई गयी शादीफोटो : 04 जाम 07,08नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा जामताड़ा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने प्रेमी-प्रेमिका की शादी थाना में करवाया. लड़की थाना क्षेत्र के मेझिया गांव की रहने वाली है और लड़का विरगांव का रहने वाला है. दोनों के परिवार की रजामंदी के बाद थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में धूमधाम से शादी करायी गयी. मौके पर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, महिला थाना प्रभारी मिरा पाला, अधिवक्ता मुक्ता मंडल, भाजपा महिला मोरचा जिला अध्यक्ष बबीता झा, मेझिया की मुखिया कमली देवी सहित दोनों पक्षों के लोग मौजूद थे.क्या है मामला लड़की अन्ना कुमारी मंडल मेझिया की रहने वाली है और वहीं लड़का निवास चंद्र मंडल विरगांव का रहने वाला है. दोनों बुधवार की सुबह करीब चार बजे जामताड़ा से भाग कर शादी करने की फिराक में थे. स्टेशन रोड के पास नगर पुलिस की गश्ती गाड़ी ने दोनों प्रेमी-प्रेमिका को संदिग्ध अवस्था में पाये जाने पर पूछताछ के लिये थाना लाया गया. उसके बाद दोनों के परिजनों को इसकी सूचना दी गयी. उसके बाद दोनों के परिजन थाना पहुंचे और उनकी रजामंदी से थाना में स्थित शिव मंदिर में शादी करा दी गयी. लड़का निवास कुमार ने बताया एक साल से दोनों में प्रेम था और इसकी खबर दोनों के घरवालों को थी, मगर लड़की के घर में कुछ समस्या की वजह से शादी को आगे टाल दिया गया था जिसे लेकर हमने भाग कर शादी रचाने की बात सोची.
थाना में धूमधाम से हुई प्रेमी-प्रेमिका की शादी
भाग कर शादी करने के फिराक में थे प्रेमी-प्रेमिकागश्ती के दौरान संदिग्ध देख दोनों को लाया गया थानाजहां दोनों पक्षों के रजामंदी के बाद रचाई गयी शादीफोटो : 04 जाम 07,08नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा जामताड़ा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने प्रेमी-प्रेमिका की शादी थाना में करवाया. लड़की थाना क्षेत्र के मेझिया गांव की रहने वाली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement