जामताड़ा : बंगला सावन की पहली सोमवारी को विभिन्न शिवालयों में जम कर भीड़ उमड़ी. नाला के देवलेश्वर धाम, कदमेश्वर धाम में शिवभक्तों का तांता लगा रहा.
बता दें कि बंगला पंचांग के अनुसार सावन माह शुरू हो गया है. आम रूप से मंगलवार को सावन शुरू होगा. सोमवार को आषाढ़ पूर्णिमा के कारण भी बड़ी संख्या भक्तों ने बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की.
बोल बम का जयकारा
नाला अजय नदी के रुनाकुड़ा घाट से शिवभक्तों ने जल भरा और विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक किया. इस दौरान बोल बम का जयकारा लगाते हुए लोग शिवमंदिर पहुंचे. मौके पर श्रद्धालुओं की मदद के लिए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रही.
बिंदापाथर त्न बंगला सावन की पहली सोमवारी पर शिवालयों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी. कालींजर धाम गेड़िया, बिंदापाथर शिव मंदिर, बिंदेश्वर धाम, वस्ती पालोजोरी, श्रीपुर, मोहनपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र के शिवमंदिरों में सुबह से ही जलार्पण के लिये श्रद्धालुओं पहुंचने लगे. अजय नदी से भक्तों ने जल भरा और 10 किमी पैदल चलकर भगवान भोले पर जल चढ़ाया.