जामताड़ा : छह जुलाई को प्रखंड में होने वाले धरना कार्यक्रम व 16 जुलाई को होने वाले राज भवन घेराव को लेकर भारतीय जनता पार्टी जामताड़ा के जिले एवं प्रखंड के पदाधिकारियों की बैठक हुई.
बैठक में जिला अध्यक्ष सुरेश राय एवं अतिथि मधुपुर के पूर्व विधायक राज पलिवार एवं प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य सत्येंद्र सिंह के मार्गदर्शन में गांधी मैदान स्थित क्लब में संपन्न हुआ. मौके पर मधुपुर के पूर्व विधायक राज पलिवार ने बैठक में छह जुलाई को प्रखंड में होने वाली धरना कार्यक्रम व 16 जुलाई को होने वाले राज भवन घेराव की रूप रेखा तैयार की गयी.
बैठक में कहा कि मंडल बैठक का आयोजन, दिवाल लेखन कार्य, जिला प्रवासी के प्रवास कार्यक्रम रांची जाने के साधन आदि सभी कार्यो के लिये कमेटी गठित की जायेगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शासन में झारखंड में हर जगह लूट हो रही है. हत्या, बलात्कार, भ्रष्टाचार और लालफीताशाही प्रदेश में हावी है.
कांग्रेस पिछले दरवाजे से सत्ता में बने रहने और लूट का साम्राज्य कायम करने के लिये जोड़-तोड़ की राजनीति कर रही है. वहीं धनबाद से आये प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रो सत्येंद्र सिंह ने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए जनसंपर्क अभियान चालू करें और सभी पार्टी पदाधिकारी व पुराने व नये कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्रों में प्रवास करें ताकि राजभवन घेरों कार्यक्रम धारदार और असरदार हो सकेगा.
पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीरेंद्र मंडल ने राजभवन घेराव के लिये कई महत्वपूर्ण सूत्र दिए. वही पार्टी जिला अध्यक्ष सुरेश राय ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी को एकजुट व परिश्रम के साथ लगने का निर्देश दिया. साथ ही प्रखंड एवं नगर की बैठक को सफल बनाने के लिये प्रभारियों की घोषणा की.
उन्होंने बूथ सत्यापन के लिये रजनीकांत जमालपुरी, बालमुकुंद रविदास, प्रो मुरारी भूषण सिंह, कृष्ण जी आदि को नियुक्त किया गया. मीडिया प्रभारी रहमतुल्लाह रहमत ने कहा कि छह जुलाई एवं 16 जुलाई के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये संयोजक एवं प्रभारी के रूप में पप्पू मंडल, वीरेंद्र मंडल नारायणुर प्रखंड, परेश जी, कृ ष्ण जी जामताड़ा ग्रामीण, बालमुकुंद रविदास जामताड़ा नगर, बेबी सरकार करमाटांड़ प्रखंड, सत्यानंद झा बाटुल मिहिजाम नगर, मनोज सिंह फतेहपुर प्रखंड, एवं रघुनाथ दूवे नाला प्रखंड, संतन मिश्र कुंडहित को नियुक्त किया गया है.
इस बैठक में महामंत्री पप्पु मंडल, मदन महतो, जिला मंत्री सोमनाथ सिंह, उपाध्यक्ष प्रो मुरारी भूषण सिंह, मनोज सिंह, महादेव मुमरू, रमेश ओझा, रजनीकांत जमालपुरी, बेवी सरकार, संतन मिश्र, निमाई सेन, आदि वक्ताओं ने अपना विचार रखा. उक्त बैठक में मुख्य रूप से संजय मंडल, सविता मरांडी, चंडी चरण दे, पवन कुमार, मो इलियास अंसारी, रमेश पंडित, किंकर पंडित, मोहन शर्मा, अनूप पांडे, मृणाल कुमार, सरयु पंडित, रामशरण पंडित, अशोक कुमार चौबे, नरेश बर्मण एवं अन्य उपस्थित थे.