जामताड़ा कोर्ट : पत्नी से एक लाख रुपये दहेज मांगने, दहेज नहीं मिलने पर ससुराल से मारपीट कर निकाल देने तथा दूसरी युवती से शादी करने का आरोप संगीता देवी ने अपने पति खुदीराम सोरेन पर लगाया है.
इस संबंध में पीड़िता ने सीजेएम सिद्धू मंडल के न्यायालय में परिवाद दायर किया है. पीड़िता ने बताया कि 14 मार्च, 2003 को उसकी शादी धनबाद जिला के धोखरा गांव निवासी के साथ हुई थी. 2008 से दहेज एक लाख रुपये के लिए उसे प्रताड़ित कराना शुरू कर दिया गया. इसके बाद मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया गया. पीड़िता अपने चाचा के घर केलाही गांव में रह रही है.