जीतपुर में डेरा जमाये हैं हाथियों का झुंड
मिहिजाम : हाथियों का झुंड सोमवार को चंद्रढीपा पंचायत के जीतपुर गांव में अपना डेरा जमाये हुए है. इस दौरान हाथियों का झुंड गांव में प्रवेश कर करीब आठ मिट्टी के घरों को तोड़ डाला तथा फसलों को भी नष्ट कर दिया. पंचायत के मुखिया देवीधन बेसरा ने बताया कि हाथियों के गांव में प्रवेश कर जाने से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.
देर रात ग्रामीणों ने मशाल जलाकर तथा टीना बजाकर हाथियों को खदेड़ा. हाथियों का झुंड आस पास के गांव में ही घुम रहा है. जिस कारण लोग मशाल जलाकर रात जग्गा करने को मजबूर है. हाथियों को सुरक्षित गांव से बाहर निकालने के लिए वन विभाग प्रयासरत है. लोगों को हाथियों के समीप जाने से रोका जा रहा है. वहीं ग्रामीण हाथियों को देखने लिए उसका पीछा करने से बाज नहीं आ रहे है.