Jamshedpur News :
डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित नये अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को एक्सरे कराने में काफी परेशानी हो रही है. अगर स्पाइन व कोई मोटा व्यक्ति है, तो उसका एक्स-रे नहीं हो पा रहा है. जिसके कारण उन लोगों को बाहर से एक्सरे कराना पड़ रहा है. कर्मचारियों ने बताया कि साकची स्थित पुराने अस्पताल में दो एक्सरे मशीन लगायी गयी थी. वहां से नये अस्पताल में मशीन को शिफ्ट कर दिया गया है, लेकिन अभी तक उसको चालू नहीं किया गया है. जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ आर के मंधान ने बताया कि दो से तीन दिनों के अंदर एक्सरे मशीन को चालू कर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

