14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : आउटसोर्सिंग कंपनियों के बढ़ने से हो रहा मजदूरों का शोषण : खीरू महतो

Jamshedpur News : जनता दल (यूनाइटेड) के मजदूर सम्मान समारोह सह कार्यकर्ता सम्मेलन में राज्यसभा सदस्य और जदयू झारखंड प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने सरकार की मजदूर नीति की कड़ी आलोचना की.

जदयू का मजदूर सम्मान समारोह सह कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

Jamshedpur News :

जनता दल (यूनाइटेड) के मजदूर सम्मान समारोह सह कार्यकर्ता सम्मेलन में राज्यसभा सदस्य और जदयू झारखंड प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने सरकार की मजदूर नीति की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि सरकार बिना श्रमिक संगठनों से चर्चा किये ही न्यूनतम मजदूरी तय कर देती है, जबकि इससे अधिक मजदूरी मजदूरों को मिलती है. उन्होंने सरकार से अपील की है कि ट्रेड यूनियनों से पहले वार्ता की जाये, ताकि मजदूरों के वास्तविक हालात का ध्यान रखा जा सके.

खीरू महतो ने असंगठित मजदूरों की स्थिति को बेहद चिंताजनक बताया. उनका कहना था कि इन मजदूरों की मजदूरी समान नहीं है और आउटसोर्सिंग कंपनियों के बढ़ने से मजदूरों का शोषण हो रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस दिशा में जल्द सुधार नहीं हुआ, तो आने वाले समय में मजदूरों की भारी कमी हो सकती है. अब वक्त आ गया है कि असंगठित मजदूरों की स्थिति में सुधार के लिए बड़ा आंदोलन किया जाये.

असंगठित मजदूरों की बढ़ती संख्या पर सरयू राय ने जतायी चिंता

इस मौके पर जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने भी सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि कई कंपनियां खुद मजदूर यूनियन का गठन करती हैं और जब ये यूनियनें कंपनी की गलत नीतियों का विरोध करती हैं, तो उनकी मान्यता रद्द कर दी जाती है. सरयू राय ने असंगठित मजदूरों की बढ़ती संख्या और ठेकेदारों के बढ़ते प्रभाव पर भी चिंता जतायी. सम्मेलन में जदयू के विभिन्न नेताओं और कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया.

इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह] आशुतोष राय, विश्राम प्रसाद, कौशल सिंह, अंजलि सिंह, राणा प्रताप सिंह, बलविंदर सिंह, राजकुमार सिंह समेत कई अन्य नेता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel