Jamshedpur News :
गोलमुरी थाना अंतर्गत हावड़ा ब्रिज के पास सोमवार की देर रात विवाद होने पर एक युवक ने चापड़ से हमला कर दिया. जिससे भालुबासा बृज बिहारी कॉलोनी निवासी आयुष शर्मा और साहिल शर्मा घायल हो गये. दोनों के सिर पर गंभीर चोट लगी है. इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. घायल अवस्था में लोगों ने दोनों को टीएमएच पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है. इधर चापड़ से हमला करने के बाद हमलावर फरार हो गये. हादसे की जानकारी मिलने पर घायलों के परिजन टीएमएच पहुंचे. परिजनों के अनुसार आयुष, साहिल समेत चार-पांच युवक दुर्गा पूजा का मेला घूमने देर शाम घर से निकले थे. हावड़ा ब्रिज के पास उनलोगों का कुछ युवकों से विवाद हो गया. इसी बीच एक युवक ने चापड़ से हमला कर दिया. पुलिस हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

